जयपुर, 19 फरवरी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने शनिवार को राजसमन्द जिले के देलवाड़ा में पंचायत समिति के बनने वाले नवीन भवन का शिलान्यास और भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि हम सभी मिलकर राज्य का विकास करें। उन्होंने समाज में आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षा व उसके सदुपयोग पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर एक अच्छे देश-प्रदेश का निर्माण करें। नेता प्रतिपक्ष श्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि हम सभी को मिलजुल कर कार्य करना चाहिए जिससे सभी आगे बढ़ सकें। देलवाड़ा प्रधान श्रीमती कश्नी गमेती ने भी समारोह को संबोधित किया।
कार्यक्रम में खमनोर प्रधान श्री भेरूलाल वीरवाल, देलवाड़ा उप प्रधान श्री रामेश्वर लाल, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री उत्साह चौधरी, समाजसेवी श्री देवकीनंदन गुर्जर, देलवाड़ा सरपंच व अन्य गणमान्य जनसमूह उपस्थित था।