फतहनगर.
लविना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम,ओगना के बालको के हाल विधानसभा अध्यक्ष श्री सी पी जोशी ने जाने। वे बालको से बात कर बेहद खुश हुए।उन्होंने बताया कि वे कोरोना महामारी समाप्ति के बाद बालको को मिलने आयेंगे।उनके द्वारा संस्थान निदेशक पूर्बिया को अनुदान पत्रावली भिजवाने के निर्देश दिए।उनके द्वारा व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया,स्टाफ भीमराज मीणा, होमिबाई व मोनिका से बात कर सेवा भावना से कार्य करने की सलाह दी।उनके द्वारा बालको को कोरोना से बचाव सम्बंधित टिप्स दिए गए।वे संस्थान के सेवा कार्यों से बेहद खुश हुए।