फतहनगर। विधायक धर्मनारायण जोशी ने आज विधानसभा में फतहनगर की चिकित्सा सुविधाओं को लेकर मामला उठाया। जोशी ने सदन के पटल पर रखा कि धुणी क्षेत्र में स्थित अस्पताल भवन का उपयोग नहीं किया जा रहा है। इसका कारण सदन को अवगत कराया गया कि जनभावना को देखते हुए अस्पताल फिलहाल पुराने भवन में ही संचालित किया जा रहा है। ट्रोमा हाॅस्पीटल खोले जाने की सरकार की योजना पर बताया गया कि मापदण्ड पुरे नहीं होने से फिलहाल ऐसी कोई योजना प्रस्तावित नहीं है। फतहनगर में रोगी वाहन की सुविधा को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में बताया गया कि मावली से 108 लोकेशन के आधार पर सेवाएं दे रही हैं।
फतहनगर - सनवाड