फतहनगर । मावली विधायक धर्मनारायण जोशी आज विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे । उन्होने परम् पूज्य आई श्री सोनल मां धाम गडवाडा (भानसोल) की अधिष्ठात्री पूज्या कंकूकेसर मां के जन्म दिवस पर उनका स्वागत किया तथा उनसे शुभाशीष प्राप्त किया । विधायक जोशी के साथ भाजपा नेता रतनसिंह कितावत, पूर्व पार्षद विजय प्रकाश विप्लवी सहित अन्य कार्यकर्ता थे ।