फतहनगर । मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने बुधवार को मावली तहसील के विभिन्न स्थानों पर जाकर कोरोना के दौर में स्वास्थ्यकर्मियों, पंचायत के जनप्रतिनिधियों व नागरिकों से मिलकर स्थिति की जानकारी ली।
भाजपा नेता विजय प्रकाश विप्लवी ने बताया कि विधायक जोशी ने आज उप स्वास्थ्य केन्द्र, नऊआ (मावली) में चिकित्सा व्यवस्था व चंदेसरा सरपंच गोविंद सेवक,नऊआ सरपंच चमनलाल गमेती व खेमली सरपंच तुलसी बाई डांगी से पंचायत क्षैत्र की स्थिति की जानकारी ली । वहीं खेमली में आसना ग्राम सेवा सहकारी समिति के गेहूँ ख़रीद केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया । उन्होनें गुडली, चंदेसरा, सांगवा, खेमली, घासा, भारोडी, जावड, वाडा बावड़ी व गडवाडा भानसोल में लोगों से मिलकर स्थिति की जानकारी ली, उनसे सरकार व प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की ।
मावली