फतहनगर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने आज विधानसभा में विशेष उल्लेख प्रस्ताव के द्वारा क्षैत्र में पहाड़ों की अवैध कटाई कर व्यावसायिक व आवासीय निर्माण होने तथा गडेला तालाब सहित तालाबों के सूखे पेटे से अवैध खुदाई की समस्या पर सरकार का ध्यानाकर्षण कर संज्ञान लेने की मांग की ।