फतहनगर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मावली में अपर जिला न्यायाधीश के केम्प कोर्ट को नियमित न्यायालय में स्थापित करने के प्रस्ताव को वित्तीय स्वीकृति देने की मांगी की है।
विधायक जोशी ने बताया कि माननीय मुख्य उच्च न्यायालय ने उक्त आशय का प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित किया है लेकिन सरकार ने अभी तक इस प्रस्ताव को वित्तीय स्वीकृति नही दी है। लम्बित मुकदमो की संख्या व क्षैत्र की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जोशी ने इसे प्राथमिकता देने का आग्रह किया है। विधायक जोशी ने एक अन्य पत्र में मुख्यमंत्री से कनिष्ठ लेखाकारों से सहायक लोखाधिकारी (द्वितीय) पद पर पदोन्नति के नियमो की समीक्षा कर उसमें सिथिलता की भी मांगी की है।
Home>>मावली>>विधायक जोशी ने मावली में अपर जिला न्यायाधीश के केम्प कोर्ट को नियमित न्यायालय में स्थापित करने के प्रस्ताव को वित्तीय स्वीकृति देने की मांगी की
मावली