https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर. मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने मंगलवार को विधानसभा में मावली तहसील के जर्जर व जीर्ण विद्यालय भवनों से जन-धन हानि की आशंका व स्टेट हाईवे फतहनगर – दरीबा के क्षतिग्रस्त होने से आमजन को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया।
विधायक जोशी ने विशेष उल्लेख प्रस्ताव के द्वारा कहा कि मावली के समीप साकरोदा में स्कूल भवन के पुराने कमरे ढह गये है। हादसे के दिन अवकाश होने से कोई जनहानि नहीं हुई है। इतनी बडी घटना के बाद भी विभाग में कोई हलचल तक नहीं हूई। प्रशासन ने इस पर कोई संज्ञान नही लिया। पुरावतों का खेडा (मावली) में एक सौ छात्र-छात्राओं के लिए एक ही कक्षा-कक्ष है। वह भी जर्जर व सीलन भरा है, ग्रामसभा में प्रस्ताव आ चुका है, विभाग को लिखा गया है, लेकिन कुछ नहीं हुआ। जोशी ने कहा इसी प्रकार बांसलिया, जावड, बालिका विद्यालय मावली गांव, बालिका विद्यालय फतहनगर के भवन पुराने व जर्जर हो चुके है। स्कूल के कमरों मे पानी टपकना पूरी तहसील के सरकारी स्कूलों की आम समस्या है। इसके लिये एक विशेष मरम्मत अभियान चलाया जायें।
फतहनगर-दरीबा स्टेट हाईवे:-
विधायक जोशी ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिये फतहनगर दरीबा स्टेट हाईवे के क्षतिग्रस्त होने से जनता को हो रही परेशानी की और सरकार का ध्यानाकर्षण किया। उत्तर में सरकार ने बताया कि उक्त सड़क पर माईनिंग के भारी वाहन चलने व अधिक वर्षा से सडक अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गई। जिसकी मरम्मत के लिए जुलाई 2019 में कार्यादेश जारी किया गया था। लेकिन यह सडक अत्यधिक क्षतिग्रस्त होने के कारण मरम्मत कार्य पूर्ण नहीं हो सका, अब शेष कार्य के लिये निविदा आमन्त्रित की गई है, जिसके तहत कार्यादेश जारी करने के पश्चात शेष मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा करवा दिया जायेगा।