फतहनगर । मावली पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरताना के राजस्व गाँव धनेरिया धोला का में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को कक्षा 9 में अध्यनरत छात्रों के लिए निःशुल्क साईकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
मावली के विधायक श्रीमान धर्मनारायण जी जोशी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित निःशुल्क साईकिल वितरण में अध्यक्षता खरताना सरपंच श्रीमती लक्ष्मी कुंवर झाला ने की जबकि विशिष्ट अतिथि श्रीमान गणपत लाल जी सोनी और ग्रा.प. खरताना पूर्व सरपंच गोपाल सिंह झाला, बादल सिंह जी, महेंद्र सिंह जी झाला लदानी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच चोखलाल जी डांगी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। माननीय विधायक महोदय जी ने इस अवसर पर तीन कक्षा कक्ष बनवाने की घोषणा की ।
संस्था प्रधान निर्भय सिंह सिसोदिया ने अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताते हुए स्कूल में कमरों की कमी के बारे में अवगत करवाया।
समारोह में नारायण लाल शर्मा,चमन सिंह राठोड़, मधुलता शर्मा,हीरालाल गुर्जर, शिखा विजयवर्गीय, उमा देवी, सौरभ गौतम आदि शिक्षकों के अलावा छात्र छात्राएं व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। और पूर्व प्रधानाध्यापक जी श्रीमान भेरू लाल जी की और सेवानिवृत्त के उपलक्ष में बच्चों और अध्यापको के स्नेह भोज का आयोजन किया गया
मावली