फतहनगर । शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक धर्म नारायण जोशी क्षेत्र के दौरे पर रहे जिन्होंने फतेह नगर में आयोजित निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में शिरकत की । इसके अलावा उन्होंने पूर्व पार्षद एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता बद्रीलाल सोनी के प्रतिष्ठान पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की । विधायक के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम बागला एवं उदयपुर के पूर्व पार्षद विजय प्रकाश विप्लवी भी थे । विधायक ने धारता में कार्यकर्ता बंधुओं के साथ समस्याओं एवं विकास कार्यों को लेकर चर्चा की । यहां पर शहीद मुरलीधर लोहार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।