मावली. भाजपा मावली मण्डल एवं भाजयुमो मावली द्वारा पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय की जन्म जयंती कार्यक्रम आयोजन मावली विद्यायक निवास पर सम्पन्न हुआ। युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष मनोज पुजारी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ जनसंघी रामचंद्र सोनी ने की । मुख्य अतिथि मावली पंचायत समिति के पूर्व प्रधान कृष्ण गोपाल पालीवाल थे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओ द्वारा दीनदयाल जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।क्रायक्रम में भाजपा महामंत्री गोपीलाल चौबीसा ने कार्यकर्ताओं को अपने उद्बोधन में दीनदयाल जी के जीवन के बारे में बताया । पूर्व प्रधान कृष्ण गोपाल पालीवाल ने कार्यकर्ताओं को दीनदयाल जी के विचारों को जीवन मे उतारकर संगठन का काम करने का आह्वान किया।भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष मनोज पुजारी ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में युवा साथियो को संगठन का काम पूर्ण निष्ठा एवम समर्पण से करने का आह्वान किया।साथ ही दीनदयाल जी के आदर्श पर चलने का संकल्प लिया। मण्डल उपाध्यक्ष नरेश जोशी ने संगठन को मजबूत बनाने और आगामी दिनों में होने वाले आयोजन को सफल क्रियान्विति करने को कहा। कार्यक्रम को भाजयुमो उपाध्यक्ष बादल शर्मा, धीरज भट ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व उप प्रधान कृष्णगोपाल पालीवाल ,वरिष्ठ जनसंघी रामचन्द्र सोनी ,महामंत्री गोपीलाल चौबीसा,उपाध्यक्ष नरेश जोशी ,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष मनोज पुजारी ,उपाध्यक्ष बादल शर्मा, गोपाल जी जाट,प्रवक्ता मनोज शोभावत,धीरज भट्ट, रोशन सेन,युवा मोर्चा के करण जाट,रोनक खत्री, देवीलाल जी भील, वार्डपंच सुरेश जी भील, हर्षिल जोशी , विशाल लोहार, सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।