Home>>मावली>>विधायक ने किया सरपंच कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
मावली

विधायक ने किया सरपंच कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

ईंटाली( मधुसूदन पारीक ) इंटाली में विधायक धर्म नारायण जोशी ने सरपंच कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच अनु मेनारिया ने की जबकि  विशिष्ट अतिथि कुलदीप सिंह चुंडावत, विजय प्रकाश विपल्लवी, पिंटू डांगी अध्यक्ष सरपंच संघ , पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कमला शंकर मेनारिया , कुमार , पूर्व पंचायत समिति सदस्य जगदीश चंद्र मूंदड़ा, पूर्व सरपंच गिरधारी लाल , सरपंच कालूलाल , पूर्व सरपंच चुनीलाल , मधुसूदन , प्रभुलाल टेलर, बाबरू जनवा वार्ड , सुंदर लाल , योगेश , सुरेश चंद्र ,ओम प्रकाश , मुकेश , भरत कुमार , मुकेश आमेटा , मनीष कुमार आमेटा, किशन जनवा ,लाल चंद जनवा सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित थे । इस कप में गांव के 10 टीम मालिक स्पॉन्सर द्वारा करीबन 100 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं । सरपंच का प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाली टीम को ₹11000 नगद व उपविजेता टीम को ₹51000 का पुरस्कार दिया जाएगा । साथ ही आकर्षक ट्रॉफी यह आयोजन राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान इंटाली पर किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!