फतहनगर। शुक्रवार को विप्र फाउंडेशन फतहनगर-सनवाड़ के बेनर तले क्षेत्र के विप्र कार्यकर्ताओं ने 1167 सामान्य वर्ग रीट 2018 के पदो को सामान्य वर्ग में भरने हेतु राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार डाॅ.अभिनव शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
विप्र फाउंडेशन ने ज्ञापन के जरिए कहा कि किसी भी दबाव में उक्त पदो से छेडछाड़ हुई तो पुरजोर विरोध किया जायेगा। ज्ञापन देने वालो मे नगर अध्यक्ष आशुतोष दाधीच, महामंत्री लोकेश शर्मा,मदन पालीवाल, दीपक पालीवाल,कन्हैयालाल पंचोली, पूर्व अध्यक्ष सतीश पंचोली,बलवंत पाराशर, प्रकाश शर्मा,अनिल शर्मा,रेन पालीवाल, पुष्कर शर्मा,मुकेश पाराशर, अरुण पालीवाल,दिनेश पालीवाल,राजेंद्र शर्मा,पुरुषोत्तम भट्ट,घनश्याम पाराशर, पंकज दाधीच आदि मौजूद थे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>विप्र कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
फतहनगर - सनवाड