https://www.fatehnagarnews.com
उदयपुर । विप्र फाउण्डेशन जोन1ए के अन्तर्गत विप्र चैम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज ’’मेवाड’’ चेप्टर द्वारा गढमगरी स्थित नवीन परिसर में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक मावली श्री धर्मनारायण जी जोशी व विशिष्ठ अतिथि श्री राधेश्याम सिखवाल, श्री विवेक वशिष्ठ थे व अध्यक्षता विप्र काॅलेज के निदेशक श्री आर.एस. व्यास थे ।
इस अवसर पर बैठक में श्री व्यास ने बताया कि आगामी शैक्षणिक सत्र से जो विप्र बच्चे 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करेगें उन्हें विप्र काॅलेज आगे की तकनिकी शिक्षा (जो उपलब्ध होगी) आर्थिक दृष्टि से कमजोर माता पिता के बच्चो को निःशुल्क शिक्षा मुहैया करायेगीं । उक्त काॅलेज में सर्वसमाज के प्रतिभावान बच्चो को प्रवेश दिया जायेगा एवं जिनकी परीक्षा पश्चात् 100 प्रतिशत रोजगार दिलाने का प्रयास रहेगा ।
इस अवसर विप्र चैम्बर आॅफ काॅमर्स के वार्षिक बैठक का भी आयोजन अशोका ग्रीन्स 100 फीट रोड शोभागपुरा में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि सेन्ट्रल एकेडमी के श्री संगम जी मिश्रा, श्री मधुकर दुबे थे विशिष्ठ अतिथि श्री ललित पानेरी, श्री छगन जी वैष्णव, श्री श्याम दुबे व श्री शैलेन्द्र जोशी थे, बैठक की अध्यक्षता चेम्बर के अध्यक्ष श्री कृष्णकान्त शर्मा ने की । इस अवसर पर समाज द्वारा कराये गये सामाजिक एवं अन्य गतिविधियों पर विफा जोन1ए के अध्यक्ष श्री के.के.शर्मा ने प्रकाश डालते हुए कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही इस अवसर पर वर्ष भर के आय व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष श्री कुलदीप जोशी द्वारा दिया गया जिसमें मोक्ष रथ व शवपेटी पर प्रमुख रूप से इस वर्ष की उपलब्धि रही जिसको उपस्थित विप्र बंधुओं ने सराहा । इस अवसर पर वी 2 वी एप का लोकार्पण किया । उक्त एप के जरिये विप्र व्यवसायी लाभ प्राप्त कर सकेगें एवं प्री-विलेज कार्ड का भी लोकार्पण चैम्बर के अध्यक्ष श्री कृष्णकान्त शर्मा द्वारा किया गया, उक्त कार्ड के तहत विप्र बंधु जहां जहंां विप्र के प्रतिष्ठान है एवं जो इस कार्ड की योजना में जुडे हुए है उनसे संपर्क कर एवं खरीददारी करने में विशेष छुट प्राप्त कर सकेगें ।
इस अवसर पर बार कोैसिल, उदयपुर में अध्यक्ष के पद पर विजयी रहे श्री मनीष शर्मा व पार्षद पद पर विजयी रहे श्री भरत जोशी व श्रीमती हितान्शी शर्मा का भी विशेष सम्मान किया गया व कोर कमेटी के श्री सत्यनारायण मेनारिया, श्री डी.एस. पानेरी, श्री अभिषेक पालीवाल, श्री अभिजीत पालीवाल, श्री कैलाश शर्मा, श्री प्रिंस चैबीसा आदि का मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री संगम जी मिश्रा ने बताया कि ब्रह्म समाज शुरू से सर्व समाजो को एक साथ लेकर चलता आया है व आगे भी इसी तरह समाज में अग्रणी भूमिका निभाते हुए चलता रहे एैसी मेरी समस्त विप्र बंधुओं से निवेदन है।
इस अवसर पर बैठक में अध्यक्ष पद से बोलते हुए वीसीसीआई मेवाड के अध्यक्ष श्री कृष्णकान्त शर्मा ने आव्हान किया कि मेवाड के समस्त विप्र व्यवसायी अगर एक जुट हो जाये तो अपने व्यवसाय को चार चांद लगाकर अपने व्यवसाय में नई उंचाईयां प्राप्त कर सकते है बशर्ते इसके लिये समस्त विप्र व्यवसायियों को एक जुट होना पडेगा ।
इस अवसर विफा के श्री लक्ष्मीकान्त जोशी, श्री नरेन्द्र पालीवाल, श्री हिम्मतलाल नागदा, श्री सत्यनारायण पालीवाल, श्री गोविन्द पालीवाल व महिला मंच में श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती कुसुम शर्मा, श्रीमती मीना शर्मा, श्रीमती चंदा औदिच्य सहित कई विप्र बंधु उपस्थित थे व विशेष रूप से डूंगरपुर, बांसवाडा, चित्तौडगढ, भीलवाडा व कोटा से भी कई विप्र व्यवसायियों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया । बैठक का संचालन श्रीमती पुष्पा सुखवाल ने किया व धन्यवाद की रस्म श्री डी.एस. पानेरी द्वारा अदा की गई।