Home>>देश प्रदेश>>विप्र फाउंडेशन का राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन 26 और 27 को नाथद्वारा में, कांकरोली में सांस्कृतिक समावेश
देश प्रदेश

विप्र फाउंडेशन का राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन 26 और 27 को नाथद्वारा में, कांकरोली में सांस्कृतिक समावेश


उदयपुर। ब्राह्मण समाज की अग्रणी संस्था विप्र फाउंडेशन का दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन नाथद्वारा में आहूत किया गया है।
इस अवसर पर देश विदेश से तीन सौ प्रतिनिधि नागद्वारा पहुँचेंगे. इस दौरान महिला समागम सांस्कृतिक समावेश वराष्ट्रीय परिषद् बैठक आयोजित होगी, विप्र फाउंडेशन राजस्थान जोन-1 के अध्यक्ष के के शर्मा व संरक्षक धर्मनारायण जोशी ने संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय परिषद् में वर्ष 2022-24 के लिये नव-कार्यकारिणी का गठन एवं आने वाले समय में संगठन की दिशा पर प्रस्ताव ग्रहण किया जायेगा। संवाददाता सम्मेलन में मौजूद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वैष्णव एवं राधेश्याम सिखवाल ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन पूज्य विशाल बाबा करेंगे और बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी तथा संरक्षक धर्मनारायण जोशी, विधायक एवं चितौड सांसद् सी पी जोशी पधारेंगे. इस अवसर पर संतजन, सांसद, विधायक, नव मनोनीत बोर्डाे के पदाधिकारी उपस्थित होकर मार्गदर्शन करेंगे युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल, वी सी सी आई के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्णकांत शर्मा ने बताया कि महिला स्वावलंबन, शिक्षा, युवा विकास संगठन से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे, राजसमंद में प्रतिनिधियों के आगमन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. यहाँ शोभायात्रा एवं वाटिका में गीत संगीत भजनों का कार्यक्रम होगा. यह जानकारी विप्र फाउण्डेशन जोन 1ए के महासचिव लक्ष्मीकान्त जोशी व प्रदेश प्रवक्ता विजय प्रकाश विप्लवी ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!