फतहनगर। विप्र फाउंडेशन जोन 1 ए के प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष केशव शर्मा एवं जिला महासचिव देहात पूर्व प्रेमशंकर रामावत ने मावली तहसील के पदाधिकारियों की घोषणा की है।
उंखलियों का खेड़ा निवासी बंशीलाल पालीवाल को अध्यक्ष बनाया गया है जबकि मावली के बादल शर्मा व चंगेड़ी के नरेश जोंशी को महासचिव मनोनीत किया गया है।