उदयपुर। विप्र फाउण्डेशन जोन1ए के प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा ने बताया कि उनकी सहमति से विप्र फाउण्डेशन उदयपुर शहर अध्यक्ष त्रिभुवन नाथ व्यास ने अपनी 60 सदस्यीय कार्यकारिणी घोषित करते हुए निम्बार्क संस्कृत महाविद्यालय, उदयपुर के सभागार में सर्वब्रह्म समाज के अध्यक्ष एवं महामंत्रियों की उपस्थिति में विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय संरक्षक, मावली विधायक एवं परशुराम कुण्ड तीर्थाेन्नयन समिति के संयोजक धर्मनारायण जी जोशी के मुख्य आतिथ्य में पद एवं गोपनियता की शपथ ली ।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय सचिव प्रमोद पालीवाल, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र पालीवाल, विफा के जिलाध्यक्ष हिम्मतलाल नागदा, सुरेन्द्र द्विवेदी, पदम कुमार शर्मा, ललित पानेरी एवं एडवोकेट श्याम सुन्दर शर्मा थे। अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष के.के.शर्मा द्वारा की गई । कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री लक्ष्मीकान्त जोशी द्वारा किया गया। धन्यवाद की रस्म शहर अध्यक्ष पं. त्रिभुवन नाथ व्यास द्वारा की गई।
विप्र फाउण्डेशन उदयपुर शहर कार्यकारिणी
अध्यक्ष-पं. त्रिभुवन नाथ व्यास, महामंत्री-महर्षि सारस्वत, मगन जोशी, कोषाध्यक्ष-शिवदान शंकर शर्मा, संरक्षक मण्डल-मधुसुदन पालीवाल, जमनालाल तिवारी, अम्बालाल पालीवाल, ख्यालीलाल पालीवाल, योगेन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश नंदवाना, उपाध्यक्ष-राकेश जोशी, मोहनलाल औदिच्य, बाबुलाल शर्मा, त्रिलोक दशोतर, रविशंकर मेहता, दिनेश सुखवाल, बद्रीलाल मेनारिया, राजेश आमेटा, श्याम सुन्दर मोड, हेमन्त त्रिवेदी, सचिव-राजेन्द्र सनाढ्य, मदन नागदा, यशवन्त पुजारी, प्रभाष सुखवाल, एड. राजेश शर्मा, विनय जॉनी, हरिश चौबीसा, भंवर पुरोहित, संयुक्त सचिव-हरिशंकर तिवारी, राजकुमार पारीक, ओमप्रकाश सुखवाल, हितेन्द्र राजपुरोहित, प्रेमनारायण जोशी, मनोज शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, संगठन सचिव-विष्णु पालीवाल, पुरूषोतम सुखवाल, दिनेश पानेरी, बंशीलाल औदिच्य, धरणीधर तिवारी, चन्द्रशेखर परसाई, चन्द्रशेखर नागदा, सांस्कृतिक सचिव-हरिश शर्मा, संयोजक प्रतियोगिता परीक्षा-एच.आर. दवे, संयोजक संस्कार शिविर प्रभारी-पं. पदम कुमार शर्मा, हरि नारायण सुखवाल, रमेश नागदा, संयोजक सारथी-विजय शर्मा, संयोजक सीखो ओर कमाओ-पियूष जोशी, कार्यकारिणी सदस्य-मांगीलाल शर्मा, यशवन्त पालीवाल, राकेश सुखवाल, देवीलाल जोशी, ऋतुराज मिश्रा, रामलाल गौड, डॉ सत्यभूषण नागर, राजकुमार चंचावत, खेमराज जोशी, दीपक औदिच्य रमेश चन्द्र जोशी । श्री व्यास ने बताया कि सर्व ब्रह्म समाजो के अध्यक्ष एवं महामंत्री उदयपुर शहर कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य होगें ।
Home>>उदयपुर>>विप्र फाउण्डेशन उदयपुर शहर कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण, सर्व ब्रह्म समाज अध्यक्ष, महामंत्री, विशेष आमंत्रित सदस्य होगें
उदयपुर