https://www.fatehnagarnews.com
उदयपुर। विप्र फाउण्डेशन की एक बैठक गढमगरी, शोभागपुरा स्थित श्री परशुराम परिसर में आयोजित हुई। उक्त बैठक की अध्यक्षता मोहनलाल श्रीमाली ने की व मुख्य अतिथि विफा के प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा थे व विशिष्ठ अतिथि वीसीसीआई मेवाड के अध्यक्ष कृष्णकान्त शर्मा व आर.एस. व्यास, श्याम सुन्दर शर्मा, परिचय सम्मेलन, सामुहिक विवाह समिति के संयोजक विनोद चाष्ठा थे ।
इस अवसर पर श्री कृष्णकान्त शर्मा ने बतााया कि 4 मई 2020 को प्रातः 8 बजे अखिल भारतीय सर्व ब्रह्म समाज का परिचय सम्मेलन व स्मारिका विमोचन, 5 मई को सर्व समाज का सामुहिक विवाह नाथद्वारा में आयोजित होगें ।
इस अवसर पर विवाह समिति के मुख्य संयोजक विनोद चाष्ठा ने बताया कि प्रभु श्रीनाथ जी की पावन धरा पर नाथद्वारा में इतिहास में प्रथम बार सर्वसमाज सामुहिक विवाह सम्मेलन व सर्व ब्राह्मण समाज युवक युवति परिचय सम्मेलन व यज्ञोपवित संस्कार का आयोजन समर्थ लोगों की सामर्थ का सामाजिक उत्थान के लिये किया जा रहा है।
इस अवसर विफा के प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा ने बताया कि आज सर्वसमाज एक दूसरे की प्रतिस्पर्धा एवं होडा होड में में जिस तरह मांगलिक आयोजनो में जीवन भर की गाढी कमाई को व्यय कर समाज एवं आने वाली पीढी के लिये संकट पैदा कर रहे है, जिसको रोका जाना सर्व समाज के लिये अति आवश्यक है, इन्ही उद्देश्यों को लेकर सामाजिक समरसता के तहत विफा इस बार सर्वसमाज में प्रथम बार सामुहिक विवाह का आयोजन कर रहा है जो प्रत्येक समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगा ।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री लक्ष्मीकान्त जोशी ने बताया कि सर्वसमाज के पदाधिकारीगण सामाजिक समरसता, सद्भाव के साथ साथ कर्जमुक्त सामुहिक विवाह में विवाह करने हेतु प्रेरित करे एवं जो राशि जिस परिवार की बचती है उस राशि को भावी दम्पत्ति के उज्जवल भविष्य हेतु निवेशित कर उन्हें नया जीवन प्रदान कर सकते है।
इस अवसर पर नरेन्द्र पालीवाल, हिम्मतलाल नागदा, हरिश आर्य, त्रिभुवननाथ व्यास, श्यमा जी मोड, भरत जोशी, हेमन्त त्रिवेदी, डी.एस. पानेरी, श्रीमती कुसुम शर्मा, श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती संगीता वयास, श्रीमती चन्दा औदिच्य, श्रीमती प्रीति उपाध्याय, श्रीमती पुनम उपाध्याय, श्रीमती मीना शर्मा, श्रीमती भावना मोड, देहात अध्यख श्रीमती विद्या शर्मा, श्रीमती हेमलता शर्मा, श्रीमती भावना नागदा उपस्थित थे जिन्होंने अपने विचार रखें । बैठक का संचोलन गोविन्द पालीवाल द्वारा किया गया।