उदयपुर। विप्र फाउण्डेशन ’महिला प्रकोष्ठ’ का सामुहिक करवा चौथ उद्यापन दिनांक 24 अक्टूबर, 2021 को स्थानीय गणपति विहार वाटिका, श्री बोहरा गणेश जी मार्ग, उदयपुर पर आयोजित किया जायेगा। इस हेतु तैयारियों को लेकर आज एक आवश्यक बैठक लोढा कॉम्पलेक्स स्थित ऑफिस पर आयोजित की गई जिसमें अध्यक्षता श्री हिम्मतलाल नागदा विफा शहर उदयपुर ने की, मुख्य अतिथि श्री के.के.शर्मा विफा जोन1ए प्रदेश अध्यक्ष थे व विशिष्ठ अतिथि श्री लक्ष्मीकान्त जोशी विफा जोन1ए प्रदेश महामंत्री एवं श्री सत्यनारायण पालीवाल विफा जोन1ए प्रदेश कोषाध्यक्ष थे ।
बैठक में श्रीमती अर्चना शर्मा विफा प्रदेश संरक्षक, श्रीमती पुनम उपाध्याय विफा महिला प्रकोष्ठ शहर उपाध्यक्ष एवं श्रीमती प्रीति उपाध्याय विफा महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष ने बताया कि विप्र समाज की महिलायें इस करवा चौथ सामुहिक उद्यापन में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनायेगी जिस हेतु एक व्यवस्था कमेटी का गठन किया गया जिसमें संयोजक श्रीमती कुसम शर्मा एवं श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती पुनम उपाध्याय, श्रीमती प्रीति उपाध्याय, श्रीमती संगीता व्यास, श्रीमती विद्या शर्मा, श्रीमती भावना मोड, श्रीमती चंदा औदिच्य, श्रीमती भावना व्यास, श्रीमती उर्मिला त्रिपाठी अपनी विशेष जिम्मेदारी से इस आयोजन को सफल बनायेंगी।
साथ ही इस करवाचौथ आयोजन में ’’मिसेज करवा चौथ’’ का चयन के साथ साथ एवं बच्चो के नृत्य की प्रस्तुतियां भी दी जावेगी । समारोह पश्चात् उपस्थित विप्र समाज की उपस्थिति ’’मिसेज करवा चौथ’’ व विशिष्ठ नृत्य प्रस्तुत करने वाले बाल प्रतियोगियों को पुरूस्कृत किया जायेग।
उदयपुर