फतहनगर। कोरोना काल में कोरोना वाॅरियर्स के रूप में सेवाएं देने पर नायब तहसीलदार डाॅ.अभिनव शर्मा व थानाधिकारी भगवतीलाल पालीवाल को विप्र फाउडेंशन कार्यकर्ताओं द्वारा पगड़ी,उपरणा व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता नायब तहसील पहुंचे तथा डाॅ.शर्मा का स्वागत किया। थानाधिकारी का स्वागत थाने पहुंच कर किया गया। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन नगर अध्यक्ष आशुतोष दाधीच,महामंत्री लोकेश शर्मा,मंडल प्रभारी मुकेश पारासर,दिनेश पालीवाल, उपाध्यक्ष रामेश्वरलाल शर्मा,देवेन्द्र जोशी,जयदर्शन जोशी, बलवन्त पारासर,संजय पालीवाल,उदयलाल आचार्य,विष्णु शर्मा,दीपक पालीवाल,पुष्कर शर्मा,सतीश पंचोली,बाबुलाल पारासर,बबलु भट्ट,घनश्याम पारासर,विकास शर्मा, लक्ष्मीलाल नंदवाणा,मोहित पालीवाल,गोपाल पालीवाल, भरत शर्मा,भरत भट्ट,विनोद पुरोहित,राजेश शर्मा, कन्हैयालाल पंचोली आदि उपस्थित रहे।
फतहनगर - सनवाड