फतहनगर। नगर के फतह एकेडमी विद्यालय में शनिवार को विज्ञान, गणित, कला व कॉमर्स आदि से जुड़ी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विज्ञान के क्षेत्र में विकास व नए प्रयोगों के बारे में अपने मॉडल व चार्ट के द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी। प्रदर्शनी में 180 से अधिक मॉडल थे व 400 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। विज्ञान प्रदर्शनी में पावर सेवर, सिक्योरिटी सिस्टम, टेस्टर सर्किट, ड्रॉन, हाइड्रोलिक सिस्टम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, मेटल सेपरेटर, ड्रिप इरिगेशन, ह्यूमन बॉडी सिस्टम आदि थे। मैथ मेजिक मॉडल में स्क्वायर, एडिशन, पाइथागोरस प्रमेय थे। आर्ट्स एरिया में ऑर्गन ऑफ गवर्नमेंट, रामसेतु व मोजैक आर्ट मुख्य थे। कॉमर्स एरिया में बैंक सिस्टम व मनी इवॉल्यूशन आदि मुख्य मॉडल थे। प्रदर्शनी में अभिभावकों व नगर के गणमान्य लोगों ने आकर अवलोकन किया व बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया। इस दौरान निर्णायक की भूमिका में अमिष गोयल व वर्षा दाधीच थे। निदेशक अजय जैन ने गणमान्य लोगों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।