उदयपुर 14 अप्रैल। आचार्य ब्राम्हण समाज, उदयपुर की ओर से आगामी 3 मई को समाज का होली, नव वर्ष स्नेह मिलन एवम ष्एक शाम सभी देवी देवताओं के नामष् विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। यह आयोजन गायरियावास, परशुराम चैराहा, स्थित श्रीजी विहार वाटिका में आयोजित होगा ।भजन संध्या में सर्वसमाज के भक्तगण भी अपेक्षित हैं। समाज के प्रतिनिधि शांतिलाल आचार्य ने बताया कि स्नेहमिलन व भक्ति संध्या के लिए विभिन्न व्यवस्था समितियां गठित की गई हैं। शुक्रवार को समाजजनों की ओर से प्रथम पूज्य श्री बोहरा गणेश जी को पहला निमंत्रण दिया गया। इसी के साथ समाज में घर घर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत हुई। घर घर निमंत्रण दिया जा रहा है। आचार्य ने बताया कि गायरियावास, परशुराम चैराहा स्थित श्रीजी विहार वाटिका में भक्तों के लिए खास प्रबन्ध किए जा रहे आचार्य ब्राम्हण समाज उदयपुर की ओर से पहली बार इस तरह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायिका मधुबाला राव एवं पार्टी भजन सरिता बहाएगी।