जयपुर । स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि सिरोही जिले में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 19 फरवरी 2022 तक 30 हजार 559 प्रकरणों में से 26 हजार 381 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। मात्र 4 हजार 188 प्रकरण शेष रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिरोही जिले में सात नगर पालिकाएं हैं। जिस भी नगरपालिका में अधिक संख्या में प्रकरण बाकी रह गए हैं, वहां विशेष टीम बनाकर भेजी जाएगी तथा अभियान चलाकर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
श्री धारीवाल ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में विधायक श्री संयम लोढ़ा द्वारा पूछे गये मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि आबूरोड की पालिका व न्यास क्षेत्र को मास्टर प्लान में जोनल प्लान स्वीकृत होकर नोटिफाई हो चुका है। उन्होंने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सिरोही जिले की उपलब्धियां एवं शेष रहे कार्यों का विवरण भी सदन के पटल पर रखा।