फतहनगर। विश्व गौरैया दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय घासा में विशेष आयोजन हुए।
इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने गत्ते के बॉक्स से कृत्रिम घौंसले बनाए और विद्यालय में तथा अपने घरों में विभिन्न स्थानों पर लगाए। इस अवसर पर पर्यावरण विशेषज्ञ विनय दवे ने जूतों के खाली डिब्बों से गौरैया का घौंसले बनाना सिखाया । छात्राओं के इस प्रयास से गौरैया की संख्या में वृद्धि हो सकेगी। उन्हें गौरेया के पारिस्थितिकी तंत्र में महत्व को समझाया गया।
मावली