फतहनगर। बुधवार को यहां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संकुल स्तरीय एक दिवसीय गणित व अंग्रेजी विषय की विषयवस्तु आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य सोना टांक के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यशाला में दक्ष प्रशिक्षक रामरतन कोठारी ने गणित विषय शिक्षण के साथ ही रीडिंग कैंपेन के बारे में बताया। दक्ष प्रशिक्षक शंकरलाल जाट ने अंग्रेजी विषय शिक्षण में आने वाली कठिनाइयों पर सामूहिक चर्चा के माध्यम से बताया। साथ ही स्टार कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में संकुल के अधीनस्थ विभिन्न विद्यालयों में प्राथमिक कक्षाओं को गणित एवं अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला को संदर्भ व्यक्ति शिवशंकर आमेटा ने भी सम्बोधित किया। यह जानकारी कार्यशाला व्यवस्थापक रमेशचंद्र सेन ने दी।