फतहनगर। महर्षि दधीचि आश्रम विकास समिति मातृकुंडिया के चुनाव गुरुवार को हुए जिसमें विष्णुशंकर जोशी लुणेरा को सर्व सहमति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया। निर्वतमान अध्यक्ष श्यामलाल दाधीच मेहंदुरिया ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 12 आवेदन आए। इसके बाद आमसभा का आयोजन किया गया जिसमें सर्व सहमति से जोशी को अध्यक्ष बनाया गया। अन्य अध्यक्ष दावेदारों ने अपने आवदेन पत्र वापस ले लिए। आमसभा में एक महीने में कार्यकारिणी गठन करने पर भी सहमति बनी। आम सभा का संचालन शंकरलाल जोशी राशमी ने किया। चुनाव अधिकारी पुरुषोत्तम व्यास कपासन, वृद्धिशंकर जोशी, देवी शंकर व्यास गिलूंड, प्रेम शंकर शर्मा हिंगवानिया का सहयोग रहा। इस दौरान भगवान लाल जोशी धमाना, महेंद्र शर्मा चित्तौड़, प्रेम शंकर शर्मा बागूंड, कमलाशंकर काकड़ा जाशमा, दुर्गेश जोशी सरदारगढ़, रमेश दाधीच मेहदुरिया, कमला शंकर त्रिपाठी चित्तौड़, प्रेम शंकर दाधीच पछमता, जगदीश दाधीच मेहदुरिया, उमेश दाधीच डिंडोली, चंद्र शेखर दायमा मूरलिया, घनश्याम दाधीच पटोलिया, मुकेश शर्मा कारोई, भैरूलाल शर्मा भालोटा की खेड़ी, कैलाश दाधीच सांवलियाजी, सत्यनारायण शर्मा गाडरमाला, भगवती लाल गिलूंड, रमेश चंद्र सिंहपुर, राजमल शर्मा, कुंडिया, सत्यनारायण शर्मा बारू, राजकुमार डिंडोली, मदन लाल भंवरकिया आदि मौजूद रहे।
फतहनगर - सनवाड