उदयपुर:राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के मार्च 2020 के वेतन स्थगन का आदेश का राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने कड़ा विरोध किया| इस संबंध में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उदयपुर के जिला सचिव( प्रारंभिक शिक्षा) योगेश जैन ने कहा है कोरोना महामारी को देखते हुए राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने पहले ही 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष covid19 में देने की स्वेच्छा से पेशकश कर दी थी। लेकिन राज्य सरकार ने इसके विपरीत एक तरफा निर्णय लेते हुए अधिकतम पांच दिवस का वेतन काटने के आदेश जारी कर दिए। उसके लिए भी सहर्ष स्वीकृति दे दी । इस कटौती के बाद भी राज्य सरकार ने पुनः कर्मचारियों को विश्वास में लिए बिना ही वेतन स्थगन के आदेश जारी कर दिए जिससे राज्य कर्मचारी के मार्च 2020 के वेतन का 30% से 50% वेतन स्थगन का फैसला लिया । जो न्यायोचित नहीं है। जैन ने बताया चिकित्सा कर्मियों के अलावा भी अन्य राज्य कर्मी अपनी जान जोखिम डालकर सरज़कार और जनता के साथ 24 घंटे खड़ा रहता है उन सभी राज्य कर्मियों के लिए 50 लाख के बीमे की मांग की। जिसकी शीघ्र घोषणा कर राहत प्रदान करें । एवं वेतन स्थगन का आदेश शीघ्र लेवे