फतहनगर। वैक्सीनेशन आज दूसरे दिन भी की गई। यहां के राजकीय चिकित्सालय में दूसरे दिन चिकित्सक विजय जैन के निर्देशन में 300 लोगों को टीका लगाया गया। पार्षद विनोद धर्मावत ने भी टीका लगवाकर दूसरों को प्रेरित किया। आज इंटाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 107 व्यक्तियों के टीकाकरण किया गया जिसमें इंटाली, बड़गांव, आमली, ढूंढीया गांव के व्यक्तियों ने टीका लगवाया।