फतहनगर। 18 वर्ष से ऊपर एवं 45 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों का पंजीयन ऑनलाइन सिस्टम कई लोगों के लिए परेशानी का कारण बन कर रह गया है। जिन युवाओं के पास स्मार्टफोन एवं नेट यूज़ की जानकारी है वे ही इस सिस्टम का सही ढंग से इस्तेमाल कर पा रहे हैं। परेशानी उन लोगों के लिए है जिनके पास ना तो स्मार्टफोन है और ना ही स्मार्ट फोन को चलाने की जानकारी। इसमें गरीब तबके के लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है। ऐसे में वे लोग किस प्रकार अपना पंजीयन कराएं तथा वैक्सीनेशन का लाभ लें।समझ ही नहीं आ रहा।
ऑनलाइन पंजीयन की एक खामी यह भी है कि अन्य ब्लॉक से भी लोग पंजीयन कर वैक्सीनेशन करवा रहे हैं जिसमें स्थानीय युवा वंचित हो रहे हैं। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सनवाड़ में 18 +आयु वर्ग के युवाओं का वैक्सीनेशन हो रहा है। पंजीयन ऑनलाइन होने से इस केंद्र पर अन्यत्र स्थानों से भी युवा आकर वैक्सीनेशन करवा रहे हैं। यहां 200 लोगों का वैक्सीनेशन आज किया जाना है। कस्बे वासियों का आग्रह है कि ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन पंजीयन व्यवस्था भी की जावे ताकि आम आदमी को इस योजना का समुचित लाभ मिल सके।