https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। तेरह गोत्रीय आमेटा समाज की 23वी वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता भीलवाड़ा जिले के जोधड़ास में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में समाज की 44 टीमों ने भाग लिया जिसमें ईण्टाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ललित नारायण आमेटा के अनुसार विजेता होने की खुशी में ईण्टाली के समस्त आमेटा समाज द्वारा विजेता टीम के खिलाड़ियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में गांव के नारायण,गोपाल,जगदीश,जमुना शंकर,अमृतराम,सोमेश्वर,भंवरलाल,हेत शंकर, शंकरलाल,सुरेश,बद्रीप्रसाद,ओमप्रकाश,दिनेश,चंद्रेश,दिनेश आदि ने विजेता टीम के खिलाड़ियों का ऊपरना एवं कुमकुम तिलक द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर दिनेश चंद्र आमेटा का भी सम्मान किया गया। टूर्नामेंट स्थल जोधड़ास में कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुए जिसमें स्थानीय गांव के दिनेश आमेटा उपाध्यक्ष चुने गए। कार्यक्रम का संचालन दिनेश आमेटा द्वारा किया गया।