https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। वर्ष 2006 के बाद पिछली बारिश के सीजन में क्षेत्र का बड़गांव बांध पूरा भरा तथा किसानों को इससे पानी मिलने की उम्मीद जगी। हालांकि सिंचाई विभाग ने नहर खोल कर किसानों को पानी देना भी शुरू कर दिया लेकिन इसके पानी को लेकर कोई भी सजग नहीं है। यही कारण है कि बड़गांव बांध से निकलने वाली नहर का पानी सिंचाई के बाद व्यर्थ बहता देखा जा सकता है। लोगों ने बताया कि इंटाली से भीलाखेड़ा सड़क का कार्य बड़गाँव बांध से निकलने वाली नहर के व्यर्थ बह रहे पानी से बाधित हो रहा है। इस पर विभाग द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वर्तमान नहर तीसरी बार खुली है। इससे पूर्व दो बार सिंचाई हेतु बड़गांव बांध की नहर को खोला गया जिसका हजारों लीटर पानी व्यर्थ में बहकर इंटाली भीलाखेड़ा रोड पर बरसाती नाले में चला गया। इससे इंटाली से भीलाखेड़ा सड़क पर बनने वाला नाला अभी तक नहीं बन पाया है। ठेकेदार भी इससे परेशान है।