https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। 2006 के बाद इस मर्तबा क्षेत्र का बड़गांव बांध एवं वल्लभनगर का सरजना बांध लबालब हुआ। दोनों ही बांधों के लबालब होने के बाद क्षेत्र के किसानों को काफी खुशी थी कि इस बार बांध के पानी से वे रबी की फसलें आसानी से ले सकेंगे। इस बांध के पानी से चित्तौड़गढ़ जिले के कई गांवों में भी सिंचाई होती है। सिंचाई विभाग ने भी समय पर बड़गांव बांध से नहरें खोली। किसान इस बांध से निकलने वाली नहर से सिंचाई का काम निपटा रहे हैं लेकिन कुछ स्थानों पर इस पानी का दुरूपयोग भी देखने में आया है। सिंचाई के बाद नाली को बंद कर देना चाहिए लेकिन कुछ स्थानों पर इसका ध्यान नहीं रखा जा रहा है जिससे पानी सिंचाई के बाद व्यर्थ बह रहा है।