Home>>मावली>>व्याख्याता के हत्यारों को कठोर सजा दिलवाने को लेकर सौंपा ज्ञापन
मावली

व्याख्याता के हत्यारों को कठोर सजा दिलवाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

मावली। व्याख्याता शिवचरण सेन के हत्यारों को कठोर सजा दिलवाने की मांग को लेकर आज राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी श्रीकांत व्यास को एक ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि ज्ञापन में हत्यारों को कठोर सजा एवं राजस्थान में वकील प्रोटेक्शन एक्ट की तर्ज पर शिक्षक प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने का आग्रह किया गया है। देशबंधु ने मुख्यमंत्री का इस ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि 4 अप्रैल 2023 को गिरधरपुरा रोड थाना झालरापाटन में व्याख्याता शिवचरण सेन की विद्यालय से लौटते समय धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। जयपुर जिले के कोटपुतली के नारेहडा कस्बे में स्कूल व्याख्याता नटवर सिंह को सरेआम गोली मार दी गई। राजस्थान के कोटा जिले में 47 वर्षीय शिक्षक स्वर्गीय राजेंद्र मीणा को सरेआम हत्या कर दी गई। इस तरह के लगातार हमले होना शिक्षक वर्ग में निरंतर भए पैदा करता है। वर्तमान में तात्कालिक परिस्थितियों को देखते हुए विद्यालय एवं उसके बाहर शिक्षकों की सुरक्षा के लिए टीचर प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। किसी शिक्षक के साथ उसके कार्य के संबंध में हमलावर द्वारा मारपीट का प्रयास किया गया तो यह गैर जमानती अपराध माना जावे। एक्ट में सजा के कठोर प्रावधान किए जाएं जिससे शिक्षक समुदाय समाज भयमुक्त होकर अपना राष्ट्र निर्माण कार्य निश्चित रूप से कर सके। ज्ञापन के दौरान संगठन के पदाधिकारी गौरी शंकर,माधवलाल गमेती तथा के एल बुनकर, भुरसिंह भी उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!