फतहनगर। राजस्थान के जाट समाज के सरकारी कर्मचारियों,अधिकारियों के संगठन श्री वीर तेजा वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश जाट ने शिक्षा विभाग में कार्यरत शंकरलाल जाट, लदाना को संगठन के उदयपुर जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। संगठन के संस्थापक सुनील चौधरी ने भी जाट की नियुक्ति पर शुभकामनाएं प्रेषित की है। जाट वर्तमान में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिला उपाध्यक्ष सहित युवा जाट महासभा मावली के संगठन मंत्री का दायित्व निर्वहन करते हुए कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हुए हैं। समाज एवं विभाग में सक्रिय भूमिका निभाने के कारण उन्हें यह दायित्व प्रदान करते हुए जिले में संगठन विस्तार की जिम्मेदारी प्रदान की गई हैं। जाट की नियुक्ति पर समाजजनों एवं शिक्षक साथियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाइयाँ प्रेषित की हैं।