फतहनगर। मावली पंचायत समिति के वी.सी. कक्ष में जिला निर्वाचन आधिकारी चित्तौड़गढ़ आलोक रंजन द्वारा लोकसभा आम चुनाव में मतदाताओं से मतदान देने की अपील कर शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर वी.सी. आयोजित की गई जिसमें 154-मावली विधान सभा क्षेत्र के आधिकारी, कर्मचारियो से मतदान केंद्र पर अधिक से अधिक मतदाताओं को आने के लिए जागरूक करने पर प्रकाश डाला गया। पोलिंग बूथ सेल्फी प्वाइंट विशेष आकर्षण रहेगा। बूथ फोटोकॉपी घर-घर जाकर बीएजी हेल्प लाइन नंबर सोशल मीडिया मोबाइल फोन पर मतदान का वीडियो शेयर करना। टेंट,पानी,बिजली,कुलर,बैठने की कुर्सियां,जाजम,दिव्यांग मतदाताओं तथा महिला मतदाताओं के लिए प्रशंसा पत्र सबसे पहले वोट देने पर उन्हें दिया जायेगा। मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 समय प्रातः 7 बजे से 6 बजे तक इस बार मतदान 75 प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गतिविधियां नवाचार मे रंगोली,पोस्टर, मेहंदी, मैराथन दौड़, महिला मार्च,पीले चावल,मोबाइल फोन,संकल्प पत्र,चिट्टियां लिखकर,प्रभात फेरी,ढोल नगाड़े बजाकर मतदाताओं को जागरूक किया जाए जिससे मतदाता मतदान देना अनिवार्य समझ कर 100प्रतिशत मतदान करने आएगा। इस दौरान निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मनसुख राम डामोर,तहसीलदार डॉ. रमेश चंद्र बडेरा, पंचायत समिति प्रसार अधिकारी मांगीलाल गमेती, स्वीप टीम के सदस्य सुरेश कुमार देशबंधु,देवी काठाथ, महेश चंद्र विजयवर्गीय, शांतिलाल मीना,प्रहलाद बडगुर्जर, उमेद खान,योगेश कुमार आमेटा आदि उपस्थित रहे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>शत प्रतिशत मतदान को लेकर चित्तौड़ जिला निर्वाचन अधिकारी ने वी.सी. के जरिए ली बैठक
फतहनगर - सनवाड