कपासन । बामणिया बंजारा समाज मेवाड़ मालवा की बैठक शनि महाराज (आली )जिला चित्तौड़गढ़ मैं आज संपन्न हुई जिसमें समाज के सभी पंचों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । सभी पंचों के द्वारा सराय के नवीनीकरण को लेकर चर्चा की गई । बैठक पूर्व अध्यक्ष दलीचंद जी कच्छावा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई जिसमें संस्था के अध्यक्ष देवीलाल चावड़ा ने सभी पंचों का अभिनंदन स्वागत करते हुए सराय निर्माण के कार्य को बताया व सचिव विनोद चावड़ा ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया । इस बैठक में संस्था के उपाध्यक्ष गोपाल गरासिया सदस्य गोवर्धन चंदेल, नारायण लाल खींची, भगवान लाल दायमा भगवान लाल गौड़ लक्ष्मण लाल कच्छावा गोटू लाल चौहान गणेश लाल चौहान रतन लाल चावड़ा सत्यनारायण कच्छावा राजमल दायमा रामलाल कच्छावा राहुल चावड़ा गेरू लाल दायमा पूरणमल दायमा पप्पू लाल दिनेश बेस मोहनलाल चंदेल सभी पंचों के द्वारा सराय का कार्य निर्धारित रूप से चलाने का संकल्प लिया गया ।
चित्तौडगढ़