फतहनगर। शनिवार को स्थानीय कृषि उपज मण्डी समिति में निलामी कारोबार बंद रहेगा।
इस आशय की जानकारी देते हुए मण्डी सचिव राजकुंवर ने बताया कि 19 जून को व्यापार मण्डल के भवन का उद्घाटन कार्यक्रम है। इसकी तैयारी हेतु व्यापारियों के व्यस्त होने की वजह से व्यापार मण्डल ने शनिवार को निलामी कारोबार बंद रखे जाने का निवेदन करते हुए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है। इस प्रार्थना पत्र पर उक्त दिवस निलामी कारोबार बंद रखे जाने का निर्णय लेते हुए किसान भाईयों से निवेदन किया है कि वे शनिवार को मण्डी में निलामी हेतु माल लेकर नहीं आवें।