फतहनगर(विकास चावड़ा)। वैक्सीनेशन को लेकर मावली तहसील में काफी सक्रियता देखी जा रही है। इसके लिए उपखण्ड अधिकारी मयंक मनीष की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। कहीं से भी किसी प्रकार की कमी अब तक नजर नहीं आई है। उपखण्ड अधिकारी ने इस कार्य में लगे लोगों को भी प्रोत्साहित करने में कोई कमी नहीं रखी है। आज भी उपखण्ड अधिकारी ने एक आदेश प्रसारित करते हुए तहसील में 42 केन्द्रों पर युवाओं के लिए टीकाकरण के कार्यक्रम की घोषणा की है।
शनिवार को जिन केन्द्रों पर 18 पार आयु वर्ग के युवाओं का टीकाकरण होगा वे इस प्रकार हैंः
ईंटाली,ढूंढिया,उदाखेड़ा,चीपीखेड़ा,गादोली,बांसलिया,फतहनगर पीएचसी,लदाना, बीकाखेड़ा,थामला,गड़वाड़ा,जावड़,डबोक सीएचसी,धुणीमाता,घणोली,खेमली,रख्यावल, पालवास कला,भावली,बडि़यार,फलीचड़ा खेड़ी, पलाना खुर्द,पलाना कलां,वांगरोदा, स्वरूपपुरा,खेडि़या,मावली सीएचसी,मोरठ,भूमलावास,सनवाड़ सीएचसी,मारूवास, चंदेसरा, बिकरणी, साकरिया खेड़ी,सालेरा कला,नांदवेल,गुड़ली,ओड़वाडि़या,तुलसीदास की सराय,घासा,मांगथला,रठाना आदि।
इन केन्द्रों से सम्बन्धित पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को उपखण्ड अधिकारी ने निर्देश दिया है कि वे तीन-तीन कार्मिकों को आॅन लाइन फिडिंग व पंजीयन के वास्ते लगाना सुनिश्चित करें तथा कार्मिकों को इन केन्द्रों पर प्रातः 9 बजे उपस्थित होने के लिए कहा जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
मावली