फतहनगर। अखिल भारतीय बंजारा समाज की बैठक शनि महाराज में अखिल भारतीय बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवीलाल चावड़ा की अध्यक्षता में हुई। सचिव विनोद चावड़ा ने बताया कि अखिल भारतीय बंजारा युवा सेना के जिला अध्यक्ष कुलदीप बंजारा एवं संगठन के पदाधिकारियों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। समाज में फैली कुरीतियां मिटाने के लिए शिक्षा पर जोर दिया। बैठक में शनि महाराज स्थित सराय के नवीनीकरण के लिए कार्ययोजना बनाई गई। अखिल भारतीय बामणिया बंजारा समाज संस्थान के उपाध्यक्ष गोपाल आक्या,देवीलाल कच्छावा,राजमल कच्छावा, विजय कुमार बैंस,दिनेश कुमार बैंस,भेरूलाल, भगवान गौड़,किशन महाराज, राजमल दायमा आदि उपस्थित थे।