जाशमा। चितौड़गढ़ जिले की भूपालसागर तहसील मे जाशमा गांव के पास शनि महाराज मंगरा पर विशाल पोधारोपण कार्यक्रम चितौड़गढ़ के सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सी. पी. जोशी के मुख्य आतिथ्य मे एवं क्षेत्रीय विधायक अर्जुनलाल जीनगर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। गायत्री शक्ति पीठ के प्रबंधक द्रस्टी रमेशचंद्र पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर 1500 पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने का संकल्प लिया गया। गायत्री परिवार राजस्थान के वरिष्ठ प्रतिनिधि घनश्याम पालीवाल ने पोधो को तरुपुत्र बना कर उनके पालन पोषण करने की प्रेरणा प्रदान की। इस अवसर पर जिला पौधरोपण प्रभारी शांतिलाल जाट ने बताया कि इस स्थान पर विगत दो वर्षों में लगभग पाँच हजार पौधे लगाए गए हैं और उनकी सुरक्षा के लिए मंगरा के चारों तरफ कंटीले तारों की बाड़ लगाई गई हैं ताकि पौधे सुरक्षित रह सके। इस समारोह में भूपालसागर पंचायत समिति प्रधान हेमेन्द्रसिंह राणावत, भंवरलाल पालीवाल, भगवती लाल व्यास, रमेश चंद्र उपाध्याय, रमाशंकर, शंकरलाल,चंद्रशेखर पालीवाल, विश्व हिंदू परिषद के दिलीप बारेगामा एवं अन्य संगठनों के 350 से अधिक परिजनों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण किया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>शनि महाराज मंगरा पर विशाल पौधारोपण कार्यक्रमः सांसद एवं विधायक ने कार्यक्रम में की शिरकत
फतहनगर - सनवाड