उदयपुर.कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन में शहरवासियों की आवश्यक वस्तुए मुख्यतः फल-सब्जी इत्यादि सुलभता से उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ है। प्रशासन की यह पहल शहरवासियों को रास आ रही है वहीं इस मुहिम में लगातार नए-नए फल-सब्जी विक्रेता जुड़ रहे हैं।
जिला कलक्टर श्रीमती आनन्दी के निर्देशानुसार कृषि उपज मंडी (फल सब्जी) द्वारा आमजन की सुविधार्थ डोर टू डोर फल-सब्जी विक्रय के लिए हाथ थेला या ऑटो के माध्यम से अनुमत विक्रेताओं द्वारा यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। मण्डी सचिव ने बताया कि इसी कड़ी में शहर के फतहपुरा व अहिंसापुरी के लिएं भरत सोनी, सविना, सेक्टर 9 (वार्ड 21, 22 व 23) के लिए सुरेश माधवानी, हिरण मगरी, सुभाष नगर व डोर नगर कच्ची बस्ती (वार्ड 30 व 21) में किशन भोई व भुवाणा, चित्रकूट नगर व मीरा नगर के लिए विक्रेता हीरालाल माली को यह दायित्व सौंपा है।
Home>>उदयपुर>>शहरवासियों को रास आ रही है प्रशासन की पहल, डोर-टू-डोर फल-सब्जी बिक्री की मुहिम में जुड़े और विक्रेता
उदयपुर