फतहनगर। मंगलवार को शहीद दिवस के अवसर पर फलीचड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूल बच्चों एवं शिक्षकों ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को लेकर बापू को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
विद्यालय स्टाफ एवं बालक-बालिकाओं द्वारा 2 मिनट का मौन रखा गया। शिक्षक नेता देशबंधु ने बापू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए असहयोग आंदोलन,सत्याग्रह आन्दोलन आदि की जानकारी दी। इसी क्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भी महात्मा गांधी को शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान लाड कुंवर,सुनीता मीणा,काजल श्रीमाली,सुरेश कुमार देशबंधु,प्रेमसिंह राजपूत,समसूदीन मंसूरी,उदयलाल सालवी,देवीलाल जाट,लीला खटीक,लहरीलाल जाट,फतेहलाल यादव, राहुल,सुनील, कालूसिंह,राजेश सालवी,महेशचंद्र लूनिया आदि उपस्थित थे।
फतहनगर - सनवाड