फतहनगर। जीनगर समाज सनवाड़ द्वारा शुक्रवार को जीनगर समाज के स्वतंत्रता आंदोलन क्रांतिकारी वीर शहीद बीरबल सिंह ढालिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जीनगर समाज द्वारा समाज के बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह-2023 आयोजित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक कैलाश चंद्र जीनगर ने बताया कि इस कार्यक्रम के संरक्षक मोहनलाल सांखला, अध्यक्ष जगदीश गोयल, उपाध्यक्ष ख्यालीलाल गोयल, वरिष्ठ समाजसेवी माधुलाल गोयल, मांगीलाल गोयल, मिश्रीलाल गोयल, भगवतीलाल सांखला, देव किशन गोयल, दिनेश गोयल, महेंद्र सांखला, लक्ष्मण गोयल, द्वारका प्रसाद गोयल, पिंटू सांखला, कन्हैयालाल सांखला, संजय गोयल,जय प्रकाश गोयल, मुकेश गोयल, कन्हैयालाल गोयल, निर्मल सांखला, देवेंद्र सांखला, युवराज गोयल, गौरव गोयल, हिमांशु सांखला, अमन गोयल, आर्यन गोयल,हर्षित गोयल, मयंक गोयल, रवि गोयल एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थी। कार्यक्रम में अंत में समाजजनों एवं अतिथियों का पूरणमल जीनगर ने आभार ज्ञापित किया।