भीलवाड़ा(निलेश कांठेड़)। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ शांतिभवन के तत्वावधान में आगमज्ञाता प्रज्ञामहर्षि डॉ समकित मुनिजी म.सा. आदि ठाणा-3 के होने वाले आगामी चातुर्मास की व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर संयोजक नियुक्त किए गए है। श्रीसंघ के अध्यक्ष राजेंद्र चीपड़ की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी की बैठक में आगामी चातुर्मास की तैयारियों पर चर्चा की गई। श्रीसंघ के मंत्री राजेंद्र सुराणा ने चतुर्मास को लेकर अब तक की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चातुर्मास के लिए आगमज्ञाता प्रज्ञामहर्षि डॉ समकित मुनिजी म.सा. आदि ठाणा-3 का भीलवाड़ा नगर प्रवेश 19 जून को आर. के. कॉलोनी स्थित अरिहंत भवन में होंगा। शांतिभवन में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश 10 जुलाई को होंगा।
श्रीसंघ मंत्री राजेन्द्र सुराणा ने बताया कि बैठक में चातुर्मास के सफल संचालन के लिए विभिन्न प्रकार की समितियों का गठन कर संयोजक मनोनीत किए गए और समितियों के दायित्व तय किए गए। इसके तहत चतुर्मास संयोजक नवरतनमल बंब एवं वित्त समिति संयोजक मनोहर लाल सूरिया को मनोनीत किया गया। इसी तरह भोजन निर्माण समिति में बाबूलाल सूरिया, मीडिया समिति में निलेश कांठेड़, आवास पूछताछ एवं सफाई समिति में गोपाललाल लोढ़ा, भोजन सामग्री क्रय समिति में अमरसिंह डूंगरवाल, नवकार मंत्र संचालन समिति में कन्हैयालाल चौधरी, प्रचार प्रसार समिति में मनीष बंब, चिकित्सा सेवा समिति में नवरतनमल सूरिया, वया वच्च समिति में पुखराज धमानी को संयोजक मनोनीत किया गया। भोजन वितरण समिति का दायित्व श्री संघ, महावीर युवक मण्डल ओर शांति जैन महिला मंडल के सदस्यों को दिया गया। बैठक में श्रीसंघ के उपाध्यक्ष सुरेशचंद्र सिंघवी, सह मंत्री प्रकाश पीपाड़ा, कोषाध्यक्ष लादू लाल छाजेड़, कंवरलाल सूरिया, हस्तीमल भलावत, रविंद्र सिंघवी, महावीर युवक मण्डल सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रमोद सिंघवी, मंत्री अनुराग नाहर आदि मौजूद थे।
देश प्रदेश