फतहनगर। शारदीय नवरात्रि महोत्सव के तहत यहां के श्री सिद्ध हनुमान मंदिर पर अखण्ड सुन्दरकाण्ड का पाठ किया जा रहा है। इस आयोजन में भक्तगण कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए शिरकत कर रहे हैं। बालाजी का नित नया श्रृंगार किया जा रहा है। श्रद्धालु सांझ ढलने के साथ ही दर्शन लाभ लेकर अपने आप को धन्य करते हैं। इसी तरह से अखाड़ा मंदिर पर अखण्ड रामधुन का आयोजन चल रहा है। यहां इस मर्तबा झांकी आयोजन बंद रखा गया है। भक्तगण रामधुन में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। मंदिर में कोरोना गाइड लाइन के अनुसार ही दर्शनों की अनुमति है। आवरीमाता मंदिर में भी इस बार मेले का आयोजन नहीं हो रहा है। माता रानी के दरबार में श्रद्धालु मत्था टेकने आ रहे हैं। यहां माता रानी का श्रृंगार एवं महा आरती का लोग लाभ ले रहे हैं।
फतहनगर - सनवाड