फतहनगर। लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओगना के बालको से बाल अधिकारिता विभाग, जयपुर की आयुक्त एवम शासन सचिव डॉ वीणा प्रधान द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंस से बात कर खुशी जाहिर की गई। उनके द्वारा होम के आवास कक्ष, कार्यालय,रसोई घर, पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष, आइसोलेशन कक्ष,बाल कल्याण समिति कक्ष, स्नानागार एवम शौचालय का निरीक्षण कर संतोष प्रकट किया। उनके द्वारा बालको को कोरोना से बचाव के टिप्स दिए गए। वे बालको की सोशियल डिस्टेंसिंग देख बहुत खुश हुई। उन्होंने बालको को खूब पढ़कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उनके द्वारा व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया, भीमराज मीणा, मोनिका व अनीता से वार्ता की गई। उनके द्वारा संस्थान निदेशक पूर्बिया को होम के व्यवस्थित संचालन के लिए बधाई भी दी I
उदयपुर