उदयपुर. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रांतीय अधिवेशन शुक्रवार को जोधपुर में शुरू होगा. इस अधिवेशन में भाग लेने के लिए राजस्थान के विभिन्न क्षेत्र से शिक्षकों के दल जोधपुर पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उदयपुर के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला के नेतृत्व में आज शाम एक जत्था जोधपुर के लिए रवाना हुआ. शिक्षकों का यह दल राजसमंद जिले के चारभुजा पहुंचा. यह दल अधिवेशन के वक्त जोधपुर पहुंच जाएगा. शिक्षक संघ राष्ट्रीय मावली शाखा के पदाधिकारी एवं सदस्य भी जोधपुर के लिए रवाना हो गए हैं.