उदयपुर,राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष भेरूलाल तेली के नेतृत्व मे मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पुष्पेन्द्र शर्मा गत दिनों मिला
जिलामंत्री चन्दनमल बागड़ी ने बताया कि उदयपुर जिला के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के सन्दर्भ में ज्ञापन सोपकर वार्ता की. मुख्यतः व्याख्यातओं एवं वरिष्ठ अध्यापको द्वारा अपने वार्षिक कार्यमुल्यांकन प्रपत्र (APAR) कई बार भरकर दिये जाने के उपरान्त भी निदेशक महोदय द्वारा जारी सूची में अप्राप्त बताये जाने से शिक्षको में भारी रोष व्याप्त है ।
जिलाध्यक्ष भेरूलाल तेली ने वार्ता के दोरान कहा की व्याख्याताओं एवं वरिष्ठ अध्यापको ने अपनी APAR मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से आपके कार्यालय मे जमा कराई उसकी रसीद भी प्रस्तुत की, मगर आपके कार्यालय द्वारा हस्ताक्षर कर संयुक्त निदेशक स्कुल शिक्षा उदयपुर मण्डल उदयपुर को भिजवाई जानी थी मग़र आज दिनांक तक भी इस कार्यालय से सूची नही पहुंची है,क्योकि वर्तमान में वरिष्ठता एवं पदौन्नती का कार्य चल २हा है। अगर पदौन्नति से कोई शिक्षक वंचित २हता है तो इसकी जिम्मेदारी आपकी रहेगी। इसलिये आज ही सूची बनाकर संयुक्त निदेशक कार्यालय प्रेषित करें, अन्यथा संगठन उग्र आन्दोलन करेगा।
CDEO- ने वार्ता के दौरान संगठन के प्रतिनिधि मण्डल को पूर्ण आश्वासन दिया कि जो APAR बकाया इस कार्यालय में प्राप्त हुई है वे सभी संयुक्त निदेशक एवं निदेशक महोदय को भिजवा दी है एवं कुछ व्याख्याताओं की APAR बकाया है उन्हें शीघ्र सम्बंधित CBEO से मंगवाकर आगे प्रेषित कर दी जावेगी।
वार्ता के इस अवसर पर संगठन के राजेन्द्र सिंह सारंगदेवोत,अर्जुन सिंह झाला,सत्यनारायण जोशी ,दिनेश पालीवाल , हरीशंकर नागदा, प्रदेश मिडिया प्रभारी-पारस जैन सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे ।