फतहनगर। मावली तहसील में अनेक राजकीय स्कूल बिना चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के ही चल रहे हैं। सेवानिवृत्ति के बाद कभी कोई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का पद भरा ही नहीं। ऐसे में शिक्षक ही सारा काम करने को मजबूर हैं। महुड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को सेवानिवृत्त हुए 8-9 महिने हो गए। ऐसे में घंटी बजाने का काम प्रत्येक पीरियड की समाप्ति के बाद कौन करें। इसके समाधान को लेकर शिक्षकों ने ही आपसी सहयोग के जरिए राशि जुटाकर इलेक्ट्रोनिक बैल खरीद ली। इसमें दीपक मंत्री की प्रेरणा से 5 हजार सुरेन्द्रसिंह ने,4 हजार अभिषेक ने,2 हजार स्वयं मंत्री ने तथा एक-एक हजार की राशि किशन मेनारिया एवं शगुप्ता ने प्रदान की।