मावली।राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश मुख्य महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय जगन्नाथ पहाड़िया जी के निधन को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के सभी शिक्षक सदस्य पदाधिकारी द्वारा ऑनलाइन श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व राज्यपाल के रूप में देश के लिए सेवाएं प्रदान की वह हमेशा याद रहेगी। वे देश के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे। राजस्थान के विकास कार्य में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उदयपुर संभाग से ब्लॉक स्तर जिला स्तर प्रदेश पदाधिकारी द्वारा ऑनलाइन श्रद्धांजलि दी गई । इस दौरान अनिल कुमार मीणा ओमप्रकाश मेघवाल वालजीअड मणिलाल यादव भेरूलाल मीणा गौतम लाल मीणा नरेंद्र लोट सुरेश चंद्र खटीक कांतिलाल कटारा धवल जी डामोर बंटी गोर्गन निसार मीणा मदन लाल यादव मेघराज मीणा प्रेमचंद मीणा नरेंद्र पारगी कमल चंद मीणा नारायण लाल यादव देवी लाल सालवी दिनेश नलवाया ज्ञानचंद परदेसी कालू लाल रेगर सोहन लाल बुनकर हरीश चनाल आदि सदस्यों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई